CPU Ka Full Form | सी पी यू का पूरा नाम क्या है ?
गुरुवार, 30 जुलाई 2020
CPU का फूल फॉर्म : दोस्तों आज का युग कंप्यूटर का जो है हम कंप्यूटर के साथ इतनी ज्यादा अटैच हो चुके हैं एक कंप्यूटर के बिना हम कुछ भी नहीं कर सकते । बड़ी-बड़ी कंपनियों से लेकर बैंकिंग रेलवे डाक आदि सभी तरह की सेवाएं कंप्यूटर की सहायता से ही चलती है । जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि कंप्यूटर में अलग-अलग तरह के पार्ट्स लगे होते हैं जिनको ज्यादातर शॉर्ट फॉर्म में बताया जाता है ।
आज हम हमारे हिसाब भी कर ले कंप्यूटर से जुड़े एक ऐसे ही शब्द का फुल फॉर्म आपको बताने वाले है जिसे लोग इंटरनेट पर अक्सर ही सर्च करते हैं । आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको CPU Ka Full Form बताने वाले हैं । इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि CPU Ka Meaning क्या होता है ।
इतना ही नहीं इसके साथ ही हम आपको बताएंगे किसी सीपीयू का काम क्या होता है यह पार्ट्स कंप्यूटर में किस काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है । दोस्तों यह सब जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें इसके अलावा अगर आपके मन में कोई भी कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का रिप्लाई जरूर करेंगे ।
आज हम हमारे हिसाब भी कर ले कंप्यूटर से जुड़े एक ऐसे ही शब्द का फुल फॉर्म आपको बताने वाले है जिसे लोग इंटरनेट पर अक्सर ही सर्च करते हैं । आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको CPU Ka Full Form बताने वाले हैं । इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि CPU Ka Meaning क्या होता है ।
CPU Full Form And Meaning
CPU Ka Full Form Kya Hai
दोस्तों CPU Ka Pura Naam " Centeral Processing Unit " है । इस शब्द को हम हिंदी में भी सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ही कहेंगे क्योंकि कंप्यूटर से जुड़ी जितनी भी शॉर्ट भाषाएं होती है उसका हिंदी में भी वही मतलब होता है ऐसी बहुत कम शब्द है जिन का हिंदी में मतलब कुछ और होता है और इंग्लिश भाषा में मतलब कुछ और होता है । सीपीयू कंप्यूटर के मदरबोर्ड में होता है पूरे कंप्यूटर को चलाने का काम सीपीयू का ही होता है ।
सी पी यू का पूरा नाम
C - Centeral
P - Processing
U - Unit
P - Processing
U - Unit
इसी तरीके से अगर हम हिंदी भाषा में देखें तो हिंदी भाषा में भी सीपीयू का पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ही होता है ।
सी - सेंट्रल
पी - प्रोसेसिंग
यू - यूनिट
पी - प्रोसेसिंग
यू - यूनिट
CPU का क्या काम होता है ?
कंप्यूटर में सारा काम CPU का ही होता है । कंप्यूटर में चलने वाले सभी तरह के सॉफ्टवेयर और गेम को सीपीयू ही चलाता है जिसे हम फुल भाषा में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट की कहते हैं ।
सबसे पहले कंप्यूटर में अगर हमने किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करना है तो उसके लिए सबसे जरूरी सीपीयू ही होता है क्योंकि जो भी प्रोग्राम हम कंप्यूटर में इंस्टॉल करने जा रहे हैं उस प्रोग्राम को सीपीयू के हिसाब से ही बनाया जाता है इसीलिए जब भी हम किसी बिंदु को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करते हैं तो वह सबसे पहले हमें पूछता है कि आपका प्रोसेसर कौन सा है यानी कि सीपीयू कौन सा है आगरा हमारा सीपीयू छोटा है तो उसके लिए लाइट ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया जाता है अगर हम सी बड़े काम के लिए गजल को इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें बड़ा प्रोसेसर लगा होता है इसीलिए उसके लिए अलग से ऑपरेटिंग सिस्टम होता है ।
इसके अलावा अगर हम हमारे कंप्यूटर में किसी भी गेम को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो उसे इंस्टॉल करने के लिए हमारा सीपीयू उस गेम के हिसाब से होना चाहिए क्योंकि बहुत सारी गेम जैसी भी होती है जो सिर्फ बड़े सीपीयू में ही इंस्टॉल होती है इसीलिए किसी भी प्रोग्राम जा गेम को इंस्टॉल करने के लिए CPU का सबसे बड़ा रोल होता है ।
CPU ही हमारी तक वह सभी डाटा लेकर आता है जो डाटा हमने हार्ड ड्राइव में सेव किया होता है क्योंकि हार्ड ड्राइव में सेव डाटा को दिखाने के लिए सीपीयू का सबसे बड़ा रोल होता है ।
History Of CPU - सी पी यू का इतिहास
Baron Jons Jackob Berzelius ने सब से पहले 1823 में सिलिकॉन की खोज की । यह पदार्थ कम्प्यूटर के अलग अलग पार्ट बनाने में सब से ज्यादा इस्तमाल होता है । साल 1903 में बिजली की खोज हुई । 1968 में Intel कंपनी की शुरुआत होती है इस के अगले साल ही Intel अपना पहला CPU बाज़ार में उतरता है । इस प्रोसेसर का नाम 8008 था इसे 1 अप्रैल 1972 को लॉन्च कीया गया था । इसके बाद
- 1974 में 8080
- 1976 में 8085
- 1976 में 8086
- 1979 में Motorolla 68000 16Bit/ 32 Bit
- 1982 में 80286
- 1985 में 80386
- 1991 में AMD AM386
- 1993 में Intel Platinum Processor
इसके बाद बड़ी-बड़ी कंपनियां इस लाइन में आ गई AMD, Intel, Apple इन सब में सबसे आगे थी इन सभी ने अपने अपने प्रोसेसर में सुधार कर उसे आगे बढ़ाया हाल ही में इंटरनेट साल 2018 में 20 कोर के साथ इंटेल i9 प्रोसेसर लॉन्च किया है।
CPU कितने प्रकार के होते हैं?
सीपीयू ज्यादातर तीन प्रकार का होता है अगर हम कंप्यूटर को घर में इस्तेमाल करने के लिए ले रहे हैं इसीलिए हम कंप्यूटर में कोई बड़ा प्रोग्राम इंस्टॉल नहीं करने वाले तो उसके लिए सिंगल कोर सीपीयू आते हैं इसके अलावा अगर आपका कोई छोटा मोटा बिजनेस है और आप उसका डाटा कंप्यूटर में रखते हैं तो उसके लिए ड्यूल कोर सीपीयू होता है इसके अलावा बैंकिंग और बड़ी कंपनियों के लिए क्वॉड कोर सीपीयू आते हैं इन सभी तरह के सीपीयू के बारे में हम आपको नीचे डिटेल में बताने वाले हैं ।
Single Core CPU : इस टाइप के सीपीयू का इस्तेमाल आज से लगभग 15 साल पहले किया जाता था इस प्रोसेसिंग यूनिट में आप एक समय पर सिर्फ एक प्रोग्राम को ही कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते थे इसीलिए सिंगल कोर सीपीयू को आज के समय में इतना अच्छा नहीं माना जाता इसके अलावा अगर आप एक समय पर अपने कंप्यूटर में 2 या 2 से अधिक प्रोग्राम चलाना चाहते हैं तो आपके कंप्यूटर की स्पीड बहुत ही ज्यादा स्लो हो जाती थी इसीलिए आज सिंगल कोर सीपीयू का इस्तेमाल बहुत कम होता है ।
Dual Core CPU : dual-core सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में हम एक समय पर दो या दो से अधिक प्रोग्राम को एक साथ चला सकते हैं हम ऐसा भी कह सकते हैं कि इस एक सीपीयू में दो सिंगल कोर सीपीयू होते हैं इसीलिए जे सी पी यू सिंगल कोर सीपीयू से थोड़ा फास्ट होता है इस तरह के सीपीयू का इस्तेमाल आज से करीब 5 साल पहले हुआ करता था आज के समय भी डुएल कोर सीपीयू का इस्तेमाल बहुत होता है । जितने भी कंप्यूटर घर में इस्तेमाल करने के लिए लिए जाते हैं उन सब में डुअल कोर सीपीयू का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है ।
Quad Core CPU : इस तरह के सीपीयू का इस्तेमाल बड़े-बड़े गेमर और बैंकिंग इसके अलावा रेलवे जॉब बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करने वाले लोग करते हैं इन सब को एक समय पर बहुत सारे प्रोग्राम कंप्यूटर में चलाने होते हैं इसीलिए इतने ओवरलोड को सिर्फ क्वैड कोर प्रोसेसर ही ऑप्टिमाइज कर पाता है । इस तरह के सीपीयू सबसे महंगे होते हैं आज के समय में क्वॉड कोर सीपीयू का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है ।
Computer में CPU कहाँ होता है?
अगर आप कंप्यूटर में सीपीयू को देखना चाहे तो मुझे एक छोटा सा पार्ट होता है । इसे मदरबोर्ड के ऊपर लगाया जाता है अगर आप इसे मदरबोर्ड में देखना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे सिंपल बात यह है कि जो Motherboard में कूलिंग फैन होता है उसके नीचे सीपीयू होता है । कंप्यूटर में सबसे ज्यादा काम यही पार्ट करता है इसीलिए इसे ठंडा बनाए रखने के लिए इसके ऊपर एक छोटा सा फैन लगाया जाता है ।
आज आप ने क्या सीखा ?
आज के हमारे इस आर्टिकल में आपने सीखा है कि CPU Ka Full Form Kya Hai , History Of CPU, CPU क्या काम करता है इस के इलावा CPU कितने प्रकार के होता हैं । हमें उम्मीद है कि हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप सीपीयू से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जान गए होंगे आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।