-->
ED Ka Full Form | ई डी का फुल फॉर्म क्या है ?

ED Ka Full Form | ई डी का फुल फॉर्म क्या है ?

ED का फुल फॉर्म क्या है :  यह भी एक सरकारी डिपार्टमेंट होता है हमने अक्सर ही न्यूज़ में सुना होगा कि इस मंत्री के घर जा इस व्यापारी के घर ईडी ने रेड मार दी जिससे हमको यह तो अंदाजा लग ही जाता है कि यह एक ऐसा डिपार्टमेंट होता है क्यों दो नंबर का धंधा करने वाले लोगों के ऊपर नियंत्रण रखता है । 

EDfullform


आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको ED Ka Full Form और इस डिपार्टमेंट से सभी जानकारी मुहैया करवाएंगे । कृपया हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें हम आपको यह बात दावे के साथ कह सकते हैं कि अगर आप हमारे आर्टिकल को पूरा करते हैं तो आपको ईडी से जुड़ी सभी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में दे दी जाएगी । 

ED Ka Full Form

ई डी का फुल फॉर्म  Enforcement Dirctorate होता है । इस के इलावा ED को हम Directorate General Of Ecnomic Enforcement भी कहते हैं । अगर हम हिंदी भाषा में बात करें तो हिंदी भाषा में इसका मतलब परिवर्तन निदेशालय या जर्नल परिवर्तन महानिदेशालय भी होता है । यह डिपार्टमेंट पूरी तरह से सेंटर सरकार के अधीन आता है इस डिपार्टमेंट का हेड क्वार्टर दिल्ली में है इसके अलावा भी ईडी के पांच और डिपार्टमेंट है जिनमें मुम्बई, चैन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़ और दिल्ली में हैं । 

ED की स्थापना कब हुई?

ईडी की स्थापना 1 मई 1956 को हुई थी भारत की आजादी के बाद भारत में ऐसा कोई भी डिपार्टमेंट नहीं था जो देश में होने वाले आर्थिक कामों के ऊपर नजर रख सकें इसीलिए 1 मई 1956 को ईडी की स्थापना कर दी गई आगे चलकर साल 1957 को इसका गिरा और भी बढ़ा दिया गया और इसका एक कार्यालय कोलकाता में खोल दिया गया तब से लेकर आज तक ईडी डिपार्टमेंट बहुत अच्छे तरीके से काम कर रहा है इसमें पूरे देश में खुफिया आर्थिक विभाग भी बैठा रखी है जो देश में होने वाले सभी आर्थिक कामों के ऊपर अपनी नजर रखते हैं । 

ED में कैसे जा सकते हैं 

इस डिपार्टमेंट में कभी भी सीधी भर्ती नहीं की जाती ना ही इस डिपार्टमेंट में भर्ती होने के लिए गवर्नमेंट के द्वारा कोई एग्जाम लिया जाता है बल्कि इस डिपार्टमेंट में जितने भी लोग जाते हैं वह अलग अलग डिपार्टमेंट में से अच्छा काम करने वाले लोग होते हैं । इस डिपार्टमेंट में इंडियन पुलिस सर्विस, इंडियन कॉरपोरेट लॉ सर्विस,  इंडियन रिवेन्यू सर्विस और इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में से सीनियर लोगों को निकालकर इस डिपार्टमेंट में रख दिया जाता है । ऊपर दिए गए जैसा भी डिपार्टमेंट भी सेंट्रल गवर्नमेंट के आदमी नहीं आती है इन सभी डिपार्टमेंट के ऊपर राज्य सरकार का कोई भी अधिकार नहीं होता ।

आज हम ने क्या सीखा

तो दोस्तों यह थी ED से जुड़ी कुछ जानकारी आज आपने हमारे इस आर्टिकल में सीखा है कि ED Ka Full Form क्या है इसके अलावा ED को हिंदी में क्या कहते हैं ED की स्थापना कब हुई थी अगर हम ED में जाना चाहिए तो क्या सीधा ED में भर्ती होती है या नहीं । दोस्तों हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद । 

SDM Ka Full Form