-->
ITBP Ka Full Form In Hindi | आई टी बी पी का फुल फॉर्म क्या है ?

ITBP Ka Full Form In Hindi | आई टी बी पी का फुल फॉर्म क्या है ?

ITBP का पूरा नाम : दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको आइटीबीपी का पूरा नाम बताने वाले हैं । जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि भारत में बहुत सारी सिक्योरिटी डिपार्टमेंट हैं जैसे कि Army, Navy, CRPF, ITBP, CISF . इन सब के ऊपर हमने अलग-अलग आर्टिकल बनाए हुए हैं । जिनको आप हमारी इस वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं आज हम आपको ITBP Ka Full Form और साथ ही ITBP के बारे में जरूरी जानकारी देंगे ।

ITBP Ka Full Form

सबसे पहले हम आपको आइटीबीपी का फुल फॉर्म बताने से पहले बता दें कि भारत में कुछ देश के साथ लगती ऐसे देश भी हैं जिनके साथ मिलकर भारत बॉर्डर पर निगरानी करता है इसी के तहत आईटीबीपी भी काम करता है । 

ITBP ka Full Form ' Indo - Tibetan Border Police' है । इसके अलावा अगर हम हिंदी में आइटीबीपी का फुल फॉर्म देखे तो वो होता है 'भारत तिब्बत सीमा पुलिस'। भारत और तिब्बत देश की पुलिस मिलकर दोनों देशों की सीमा पर दुश्मन देशों से निगरानी करती है ।

ITBP का इतिहास

आई टी बी पी का गठन 24 ओकटुबर 1962 को किया गया था यह डिपार्टमेंट भारतीय होम मिनिस्ट्री के अंतर्गत आता है । ITBP का गठन भारतीय संविधान के Indo - Tibetan Border Police Act 1992 के तहत किया गया था । साल 1962 से लेकर आज तक आइटीबीपी बहुत अच्छे तरीके से काम कर रहा है और हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी ऐसे ही यह विभाग हमारे देश की सेवा करता रहेगा ।

FAQ Section

जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि हम जिस भी टॉपिक के बारे में हमारा आर्टिकल लिखते हैं तो हम उस टॉपिक से जुड़ी सभी जानकारी आपको मुहैया करवाती हैं आज हम आपको आईटीबीपी के साथ जुड़े कुछ उन सवालों के जवाब देने वाले हैं जो इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं।

ITBP की स्थापना कब हुई ?

आइटीबीपी की स्थापना 24 अक्टूबर 1962 में हुई थी जैसे कि हमने पहले भी बताया है कि यह डिपार्टमेंट भारतीय होम मिनिस्ट्री के अंडर आता है ।

ITBP में कितने जवान काम करते हैं ?

इस डिपार्टमेंट में अलग-अलग पदों पर 89432 व्यक्ति काम करते हैं इसमें छोटे से लेकर बड़े पद के अधिकारी शामिल हैं ।

ITBP के अध्यक्ष कौन है ?

इस समय आईटीबीपी के जाने की indo-tibetan बॉर्डर पुलिस के अध्यक्ष सुरजीत सिंह देसवाल है । जीने के लोग SS Deswal के नाम से भी जानते हैं ।

आज हम ने क्या सीखा

दोस्तों आज के हमारे आर्टिकल में हमने सीखा के आई टी बी पी का पूरा नाम क्या है इसके अलावा आईटीबीपी के साथ जुड़ी दूसरी जानकारी के बारे में भी हमने हमारे इस आर्टिकल में बताया । हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ।