-->
SIM Ka Full Form Kya Hai | सिम का फुल फॉर्म क्या है ?

SIM Ka Full Form Kya Hai | सिम का फुल फॉर्म क्या है ?

SIM Card का फुल फॉर्म : दोस्तों आज का समय साइंस का समय है आज साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि जिसके बारे में आपसे कुछ समय पहले कल्पना करना भी संभव नहीं था । जैसा कि हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में देखें तो इस क्षेत्र में तो साइंस ने इतनी ज्यादा तरक्की की है कि जिनके बारे में सोच कर कभी कभी यकीन करना मुश्किल हो जाता है कीजिए आखिर सच में हो रहा है । 
sim ka full form

जैसे के मोबाइल मोबाइल के बारे में अगर आज से 30 40 साल पहले सोचा जाए तो कोई यह यकीन नहीं करता था कि कभी ऐसा जमाना भी आएगा जहां पर आप अपने घर बैठे ही पूरी दुनिया की जानकारी इकट्ठी कर पाएंगे इसके अलावा बिना किसी तार या केवल की आप एक सेकंड में अपने चाहने वालों के साथ बात कर सकेंगे । 

फोन पर एक दूसरे से बात करना तो ठीक है लेकिन किसी ने यह कभी नहीं सोचा होगा कि ऐसे घर में बैठे हम एक दूसरे से वीडियो कॉल भी कर पाएंगे । इसे क्षेत्र में साइंस ले जितनी तरक्की की है उसको लेकर एक सलूट तो बनता है ।

सिम का पूरा नाम क्या है 

अगर हम मोबाइल को देखें तो मोबाइल एक छोटा सा गैजेट है इसमें एक छोटी सी सिम डाली जाती है जिस में इतना कुछ होता है । सिम को अपने मोबाइल में डालते वक्त या सिम को बाजार से खरीदते वक्त आपके मन में कभी ना कभी तो यह सवाल जरूर आया होगा की सिम का पूरा नाम क्या है इस को सबसे पहले किसने बनाया था । आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय के बारे में जानकारी देने वाले हैं ।

SIM Ka Full Form

सिम जिसे मोबाइल का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी होता है सिम का फुल फॉर्म Subscriber identity module होता है । 
अगर हम हिंदी में बात करें तो हिंदी में सिम का फुल फॉर्म ' ग्राहक पहचान मणिवुड होता है । 

S - Subscriber

I - Identity
M - Module

ग्राहक

पहचान
मॉड्यूल

SIM का इतिहास

हम सिम कार्ड की इतिहास की बात करें तो सबसे पहला सिम कार्ड 27 मार्च 1991 को बनाकर बेचा गया था । एक जर्मन कंपनी नेम इसे सबसे पहले बनाया था इस जर्मन कंपनी का नाम Giesecke & Devrient था । दुनिया में सबसे पहला बनाए जान वाला सिम कार्ड जीएसएम था जब इसे बनाया गया तो सबसे पहले इसके 300 सिम वेचे गए ।

सिम कितने प्रकार के होते हैं 

दोस्तों जैसे कि आप सब जानते ही हैं कि हमारे मोबाइल फोन में डालने वाले सिम अलग-अलग किस्म के होते हैं आज हमारे इस लेख में हम आपको सिम कार्ड के किस्मों के बारे में बताएंगे ।

GSM SIM Card

आजकल सबसे ज्यादा जीएसएम टाटा गिरी के सिमों का इस्तेमाल किया जाता है इस सिम में आप किसी भी एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर आसानी से कॉल कर सकते हैं इसके अलावा इस सिम पर 2G 3G 4G जैसे सभी तरह के नेटवर्क आते हैं । जीएसएम सिम को आप किसी भी मोबाइल फोन में चला सकते हैं आप इसे 1 स्टैंडर्ड फॉर्म में भी चला सकते हैं इसके अलावा एंड्रॉयड फोन में जहां स्मार्टफोन में भी यह सिम आसानी से काम करते हैं ।

CDMA SIM Card

यह सिम कार्ड एक बजे इस किस्म के होते हैं इन सिम कार्ड को आप किसी भी फोन में नहीं चला सकते इसे चलाने के लिए एक स्पेशल किस्म का मोबाइल बनाया जाता है इन सिम कार्ड को मोबाइल के साथ ही बेचा जाता है मार्केट में आपको सीडीएमए किस्म के सिम मोबाइल फोन के साथ ही मिलते हैं।

ESIM Card

इस तरह के सिम कार्ड लेटेस्ट मोबाइल फोन में मिलती है इसमें आपको अपने मोबाइल फोन में किसी भी प्रकार की चिप नहीं लगानी पड़ती जैसा कि आप सब जानते हैं कि अगर आप किसी दूसरे फोन में सिम डालना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक पेपर मिलती है एंड जिसे हम सिम कार्ड कहते हैं लेकिन इस eSIM कार्ड ऐसा नहीं होता वह एक सॉफ्टवेयर के जरिए आपके फोन में इंस्टॉल किया जाता है ।

Standerd, Micro और Nano Sim Card

आज के समय में मार्केट में बहुत तरह के मोबाइल आते हैं इन्हीं सभी तरह के मोबाइल में सिम भी अलग-अलग तरह से डाले जाते हैं अगर हम स्टैंडर्ड सिम कार्ड की बात करें तो आज के समय में स्टैंडर्ड सिम कार्ड सिर्फ फीचर फोन में ही डाला जाता है यह सिम एक पूरा सिम होता है। इसके बाद अगर हम माइक्रो सिम कार्ड की बात करें तो माइक्रो सिम कार्ड आपको सभी तरह के स्मार्टफोन में डालने को मिलते हैं जेन मोबाइल फोन में 2 सिम डाले जाते हैं उनमें एक माइक्रो होता है इसके अलावा अगर आप नैनो सिम कार्ड के बारे में जानना चाहते हैं हम आपको बता दें कि नैनो सिम कार्ड पूरी तरह से काटा हुआ होता है इसमें सिर्फ चिप ही होती है ।

आज हम ने क्या सीखा

दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने सीखा है कि सिम का पूरा नाम क्या है इसके अलावा सिम का इतिहास क्या है सिम कितने प्रकार के होते हैं हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी तरीके से समझ में आ गई होगी आगे से ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया हमारे साथ जुड़े रहे ।

Read Also 

IBPS Ka Full Form