-->
DCA Ka Full Form In Hindi | DCA का फुल फॉर्म क्या है ?

DCA Ka Full Form In Hindi | DCA का फुल फॉर्म क्या है ?

DCA का फुल फॉर्म : दोस्तो DCA Ka Full Form ' Diploma in Computer Application ' होता है । यह एक तरीके का कंप्यूटर कोर्स है इसको करने के लिए आपको 12 वीं पास होना जरूरी है । इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से जुड़ी सभी जानकारी दी जाती है इसके अलावा कंप्यूटर के लिए काम करने वाले सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी होती है यह डिप्लोमा कोर्स 12वीं क्लास के बाद 1 साल का होता है । इस कोर्स को कराने के लिए भारत में टॉप की यूनिवर्सिटी हैं जहां पर आप रेगुलर बेस पर या प्राइवेट बीच पर अपनी एडमिशन करा कर इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं । 

DCA Full Form In Hindi 

अगर हम डीसीए का फुल फॉर्म हिंदी में जाने की कोशिश करें तो हिंदी में डी सी ए का फुल फॉर्म ' डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्पलीकेशन ' होता है । जैसा कि हमने पहले बताया है कि जय एक तरीके का कंप्यूटर का कोर्स होता है हर साल लाखों स्टूडेंट भारत में इस कोर्स को करती हैं इसमें ज्यादातर आपको कंप्यूटर के बारे में बेसिक नॉलेज दी जाती है इसके अलावा कुछ सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन के बारे में भी इस कोर्स में जानकारी दी जाती है । 


What Is In DCA Course ?

स्कोर्स में कंप्यूटर से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी और एप्लीकेशन के बारे में बताया जाता है इस कोर्स को करने के बाद आप अलग-अलग जगह पर अलग-अलग कामों पर काम संभाल सकते हैं हम आपको नीचे बताने वाले हैं कि इस कोर्स में कंप्यूटर से रिलेटेड क्या-क्या जानकारी मुहैया करवाई जाती है । 

MS Office
Internet
Notepad
Paint
Networking
Basic Information About PC

Another Full Forms Of DCA 

Dollar Cost Averaging

Department of Community Affairs

Defense Communications Agency


Department for Constitutional Affair

Document Content Architecture