RIP Ka Full Form In Hindi | RIP का फुल फॉर्म क्या है ?
सोमवार, 30 नवंबर 2020
RIP का पूरा नाम क्या है : दोस्तों हम अक्सर ही सोशल मीडिया पर देखते हैं के जब भी कोई किसी का निधन हो जाता है तो उन की फोटो के उपर लिखा होता है RIP. लेकिन आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे के RIP का फुल फॉर्म क्या है.
दोस्तों RIP Ka Full Form होता है ' Rest In Peace ' अगर हम हिंदी में इस की बात करें तो हिंदी में इस का फुल फॉर्म होता है ' आत्मा हो शांति ' कहने का मतलब है के जब भी कोई मर जाता है तो उसकी फोटो के उपर RIP शब्द लिखने का मतलब होता है के परमात्मा इस की आत्मा को शांति दे .
हमारा यह आर्टिकल पढने के बाद आप को समझ आ गया होगा के RIP का फुल फॉर्म क्या होता है . हमे उम्मीद है के हमारे दुवारा दी गई जानकारी आपको जरुर पसंद आयी होगी . अपना कीमती समय देने के लिए आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद .