-->
MLA Ka Full Form In Hindi | MLA का फुल फॉर्म क्या है

MLA Ka Full Form In Hindi | MLA का फुल फॉर्म क्या है

MLA Ka Form In Hindi | MLA का फुल फॉर्म क्या है :  दोस्तों आज हमारे इस आर्टिकल में हम आपको पॉलिटिकल से जुड़े एक एक ऐसे शब्द के बारे में बताएंगे जिसके बारे में बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं।

 यह शब्द हम आम ही भाषा में इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस का फुल फॉर्म क्या है उसके बारे में कोई नहीं जानता अगर कोई जानता भी है । तो वह ऐसे बहुत कम लोग हैं। आज हम बात करेंगे एमएलए शब्द के बारे में हमारे इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि एमएलए का हिंदी में मतलब क्या होता है या कहें तो एमएलए को हिंदी में क्या कहते हैं ।

mla full form


एमएलए का फुल फॉर्म क्या है ? इसके साथ ही हम जानेंगे कि एमएलए कौन होता है एमएलए कैसे बना जा सकता है नीचे दिए गए Topics हम इस आर्टिकल में कवर करेंगे । 


  • MLA का फुल फॉर्म
  • MLA कैसे बना जा सकता है 
  • MLA बनने के लिए योग्यता क्या है
  • भारत में कितने MLA हैं
  • MLA के काम क्या हैं 
  • MLA की सैलेरी कितनी होती है 
  • MLA का कार्याकाल कितना होता है 


MLA का फुल फॉर्म क्या है 


दोस्तो MLA का फुल फॉर्म ' Member Of Legislative Assembly' . इसके अलावा अगर हम हिंदी में जानने की कोशिश करें कि आखिर हिंदी में MLA का पूरा नाम क्या होता है तो हिंदी में MLA का पूरा नाम 'विधान सभा के सदस्य' होता है । एमएलए राज्य सरकार के अधीन आता है एमएलए के द्वारा ही राज्य की सरकार बनती है और आगे जाकर यह सभी सदस्य राज्य का मुख्यमंत्री चुनते हैं । 

CPU Ka Full Form

MLA कैसे बना जा सकता है 

जब भी किसी राज्य में सरकार बनती है तो उसके लिए चुनाव करवाए जाते हैं इन जनाब को विधानसभा चुनाव कहा जाता है विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग विधान सभा असेंबली अलग-अलग पार्टियों के लोग अपने फॉर्म अप्लाई करते हैं।

 जिसके बाद इलेक्शन कमिशन उन Forms देखने के बाद उन सदस्यों को क्लीन चिट दे देता है जिसके बाद वह लोग अपनी अपनी पार्टी के लिए चुनाव में लड़ते हैं ।


MLA बनने के लिए योग्यता 

विधानसभा का सदस्य बनने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है अगर आप इन सभी बातों पर खरे उतरते हैं तो तब ही आप विधानसभा के लिए चुनाव लड़ सकते हैं । 


  1. आप भारत के सदस्यीय होना जरूरी हैं ।
  2. आप की आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। 
  3. आप की वोट होनी चाहिए । 
  4. मानसिक रूप से आप बिल्कुल ठीक होने चाहिए । 


भारत में कितने MLA हैं 

पूरे भारत में MLA Sheats 4036 हैं। इन में ही रिज़र्व शीट्स भी शामिल हैं । अगर हम पूरे भारत में सब से ज्यादा शीटों की बात करें तो उतर प्रदेश में 403 शीटें हैं । सब से कम सिक्किम में 32 शीटें हैं ।

MLA का क्या काम होते हैं 

राज्य सरकार के नीचे आने वाले सभी काम MLA के अधीन होते हैं। राज्य सरकार के अधीन आने वाले सभी काम एक विधानसभा सदस्य अपने अपने एरिया में करवाता है एमएलए के कुछ काम हमने नीचे दिए हुए हैं जो एक एमएलए अपने एरिया में करवा सकता है। 


  • अपने हलके में आने वाली लोगों की सभी मुश्किलों को वह राज्य सरकार के सामने उठा सकता है यह उसकी जिम्मेदारी होती है। 

  • उसे राज्य सरकार से मिलने वाले सभी फंड को अपने अपने हलके के अलग-अलग कार्यों के लिए इस्तेमाल करना होता है जिससे वह अपने क्षेत्र का विकास कर सके। 

  • राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाली सभी फायदों के बारे में उसने लोगों को बताना होता है। 

  • इन सबके अलावा उसके पास और भी बहुत सारे अधिकार होते हैं जिससे वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए इस्तेमाल कर सकता है। 


MLA की सेलरी कितनी होती है 

एक MLA की सैलरी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती है जैसा कि हमने बताया के यह सारा ढांचा राज्य सरकार के अधीन आता है इसी वजह से एमएलए की तनख्वाह भी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है। 

अगर हम भारत में सबसे ज्यादा तनख्वाह की बात करें तो तेलंगाना में एक एमएलए की सैलरी 220000 है और भारत में सबसे कम मिजोरम में एक एमएलए की सैलरी 34000 है। 


MLA का कार्यकाल कितना होता है 

जैसे कि आप सबको पता ही है कि भारत में 5 साल के बाद राज्य सरकार और केंद्र सरकार के चुनाव होते हैं इसी तरह एमएलए का कार्यकाल सिर्फ 5 साल ही होता है । 5 साल के बाद दोबारा से चुनाव होते हैं अगर कोई एमएलए अच्छा काम करता है तो वह दोबारा से चुनाव लड़ सकता है और जीत कर दोबारा 5 साल तक और एमएलए की सीट पर रह सकता है।