NASA Ka Full Form | नासा का अध्यक्ष और इसका मोटो क्या है ?
बुधवार, 5 अगस्त 2020
नासा का फूल फॉर्म : नासा अमेरिका की 1 स्पेस एजेंसी है । नासा को हम आए दिन न्यूज़ में सुनते ही रहते हैं यह दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ काम करने वाली स्पेस एजेंसी है। नासा ने दुनिया में बहुत सारे ऐसे मिशन पूरे किए हैं जिनको दुनिया में और कोई भी नहीं कर पाया आज भी दुनिया में किसी भी पड़ी हलचल को पकड़ने के लिए नासा सबसे आगे रहता है । नासा ने दुनिया के सबसे अच्छे और काबिल साइंटिस्ट काम करते हैं आज हम हमारे आर्टिकल में हम आपको नासा के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं ।
NASA Ka Full Form | नासा का अध्यक्ष और इसका मोटो क्या है ?
हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि नासा का पूरा नाम क्या है इसके अलावा नासा की स्थापना कब हुई थी और नासा के बारे में जानकारी हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपको पसंद आ रही होगी कृपया हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें अगर हम आर्टिकल में कुछ ऐसा लिखना भूल जाते हैं जो हमें नासा के बारे में लिखना चाहिए था तो आप हमें कमेंट करके बता सकती हैं आपके कमेंट करने के बाद हम हमारे आर्टिकल को दोबारा से एडिट करेंगे और मिस हुई जानकारी को दोबारा से ऐड करेंगे ।
Full Form Of NASA
जैसा कि हमने पहले भी बताया है कि नासा अमेरिका की एक स्पेस एजेंसी है नासा का पूरा नाम National Aeronautics and Space Administration है ।
N - NATIONAL
A - AERONATICS
S - SPACE
A - ADMINISTRATION
A - AERONATICS
S - SPACE
A - ADMINISTRATION
NASA की स्थापना कब हुई ?
नासा की स्थापना आज से 61 साल पहले हुई थी । इससे पहले नासा एक पूर्व भर्ती एजेंसी थी । साल 1915 में नासा को बढ़ाया गया था लेकिन उस वक्त यह एक पूर्ववर्ती एजेंसी थी लेकिन बाद में साल 1958 में इसे स्पेस एजेंसी बना दिया गया । नासा की स्थापना ऑफिशियल तौर पर 29 जुलाई 1958 को हुई थी ।
NASA का मोटो क्या है ?
बहुत सारी एग्जाम में यह सवाल पूछा गया है कि नासा का मोटो क्या है असल में हम आपको जहां पर यह बता देना चाहते हैं कि नासा का कोई भी मोटो नहीं है नासा का मोटो है हर किसी को फायदा और सहूलियत देना इसके अलावा नासा हमेशा ही इंसानियत के लिए कुछ ना कुछ करता रहता है नासा ने जितनी भी खोजें की है वह सभी इंसानियत के हक में है इसीलिए नासा का मोटो है कि इंसानियत के लिए क्वेश्चन फायदेमंद किया जाए ।
NASA के बारे में जानकारी
जैसा कि हमने पहले भी बताया है कि नासा की स्थापना 29 जुलाई 1958 को अमेरिका में हुई थी आज नासा पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा और सबसे सर्वश्रेष्ठ काम करने वाली स्पेस एजेंसी बन चुकी है आज Nasa में 17373 एम्पली काम करते हैं । नासा का 1 साल का बजट 22.629 बिलियन डॉलर होता है । नासा ने अभी तक बहुत बड़ी-बड़ी खोजो को किया है साल 1980 में नासा ने पहली बार एक ऐसा सूट डिजाइन किया था जिसे पहन कर साइंटिस्ट स्पेस में भी जा सकते थे ।
NASA का हेडक्वार्टर कहां है ?
अगर हम नासा के हेड क्वार्टर की बात करें तो नासा का हैडक्वाटर अमेरिका के वॉशिंगटन शहर में है । नासा की ऑफिशियल वेबसाइट का नाम www.nasa.gov है। Nasa की हाल ही में बने अडमिंस्टटर का नाम Jim Bridenstine है ।
आज हम ने क्या सीखा ?
दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने सीखा है कि नासा का पूरा नाम क्या है इसके अलावा नासा का इतिहास क्या है नासा में कितने लोग काम करते हैं नासा की स्थापना कब हुई थी नासा का हेड क्वार्टर कहां है इन सबके अलावा नासा के साथ जुड़ी और भी बहुत सारी जानकारी हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको मोहिया करवाई है हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।
Love Ka Full Form
Love Ka Full Form