-->
Google Ka Full Form | गूगल का पूरा नाम हिंदी में

Google Ka Full Form | गूगल का पूरा नाम हिंदी में

गूगल का फुल फॉर्म : गूगल जो हम कहेंगे जो इंटरनेट पर पूरी तरह से अपना कब्जा करी बैठा है बहुत जगह तो गूगल को ही इंटरनेट माना जाता है आपने भी कई बार देखा होगा कि जब हम किसी चीज को इंटरनेट पर सर्च करना चाहते हैं तो हम कभी भी यह नहीं कहते कि इस चीज को हम इंटरनेट पर सर्च करते हैं हम बोलते हैं कि इस चीज को हम गूगल पर सर्च करते हैं जन के पूरे इंटरनेट पर गूगल का कब्जा हो चुका है लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि गूगल का पूरा नाम क्या है । 
google.full.form

Google Ka Full Form

दोस्तों अगर हम आपको कहे कि ऑफीशियली गूगल का कोई भी नाम नहीं है गूगल एक गलत शब्द है Google का असली अर्थ होता है Gogole. इसका मतलब होता है एक के साथ 100 ज़ीरो । कहां जाता है कि इसी नाम को गलती से गूगल नाम मैं बदल दिया गया था लेकिन आज गूगल पूरी दुनिया में फेमस हो चुका है इसलिए हर किसी ने गूगल का अपने अपने स्तर पर अलग-अलग मीनिंग बना रखा है असल में ऑफीशियली गूगल का कोई भी पूरा नाम नहीं है जो सबसे कॉमन और सबसे ज्यादा बोला जाता है Google का Full Form होता है “Global Organization of Orientated Group Language of Earth “.  

गूगल का पूरा नाम हिंदी में 

जैसा कि हमने पहले भी बताया है कि Google का Full Form होता हैGlobal Organization of Orientated Group Language of Earth “.  इनके अलावा गूगल के और भी बहुत सारे नाम हैं जिन्हें ज्यादातर लोग अलग-अलग देशों में बोलते हैं हम आपको नीचे कुछ गूगल के दूसरे नाम बताने वाले हैं जिनको कहा जाता है कि यह गूगल का पूरा नाम है । 


  • GOOGLE – Global Online Options and Greatly Linked Education

  • GOOGLE – Go Online or Go Look Everywhere

  • GOOGLE – Gracious Opinions of God’s Living Entities. 


यह सब गूगल की कुछ अलग अलग फुल फॉर्म्स है जैसा कि हमने पहले भी बताया है कि गूगल की ऑफीशियली कोई भी फुल फॉर्म नहीं है हर किसी ने गूगल को अपने तरीके से समझ रखा है । 

गूगल का मालिक कौन है ?

गूगल की खोज सबसे पहले लैरी पेज और सर्जी ब्रिन ने की थी जब अपनी पीएचडी की डिग्री कंप्लीट कर रहे थे तो उन्हें एक प्रोजेक्ट दिया गया इस प्रोजेक्ट में उन्होंने एक वेबसाइट को डेवोल्प किया वह वेबसाइट गूगल ही थी । बाद में जाकर गूगल पूरी दुनिया में फेमस हो गया और आज गूगल दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने बाला सर्च इंजन है । गूगल का मालिक कोई एक व्यक्ति नहीं है गूगल एक सार्वजनिक कंपनी है जिसके शेयर बहुत सारे लोगों ने खरीद रखे हैं लेकिन फिर भी इस कंपनी में सबसे ज्यादा शेयर इनके मालिक लैरी पेज और सरजी ब्रेन के हैं । 

लेरी पेज - 25.5% 
सर्जी ब्रिन - 20.5%

इनके अलावा और बहुत सारे लोग हैं जिनका गूगल में हिस्सा है लेकिन सबसे ज्यादा इन दोनों का ही शेयर है इसीलिए कहा जा सकता है कि गूगल कंपनी के मालिक लैरी पेज और सर्जी ब्रिन है । 

Google का उद्देश्य

जैसा कि हमने बताया है कि गूगल एक सर्च इंजन है लेकिन गूगल अब पूरे इंटरनेट पर कब्जा कर चुका है गूगल की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा गूगल के और भी बहुत सारे सर्विस है जिनमें गूगल ऐडसेंस गूगल एडमॉब गूगल ब्लॉगर गूगल मैप जीमेल एंड्राइड इन सबके अलावा यूट्यूब गूगल पिक्सेल मोबाइल फोन और भी बहुत सारी प्रोडक्ट गूगल ने अब लांच कर दिए हैं । 

गूगल का उद्देश्य हमें अपने घर पर बैठे वह सभी जानकारी मुहैया करवाना है जिनको हम ढूंढना चाहते हैं गूगल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि गूगल अपनी हर सर्विस को फ्री देता है ।

Conclusion

तो दोस्तों यह कि हमारे द्वारा दी गई गूगल के बारे में जानकारी हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी इसके अलावा अगर आप गूगल के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं जा आपको गूगल के बारे में कुछ ऐसा पता है जिसको हमने हमारे आर्टिकल में नहीं लिखा तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं । इसके अलावा वेबसाइट के बिल्कुल नीचे कांटेक्ट के पेज पर जाकर आप हमारे साथ कांटेक्ट भी कर सकते हैं हम आपके सुझाव को पढ़ेंगे और अगर आप ने हमें अच्छी जानकारी मुहैया करवाई तो हम आपके नाम के साथ वेबसाइट में एक अलग से आर्टिकल जोड़ देंगे अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।