-->
Ok Ka Full Form | ओके का पूरा नाम क्या है ?

Ok Ka Full Form | ओके का पूरा नाम क्या है ?

ओके का फुल फॉर्म : ok एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग हेलो के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा किया जाता है। इस शब्द का प्रयोग सबसे ज्यादा विश्वविद्यालय में किया जाता है और कई बार इस शब्द को हम इंटरनेट पर एक दूसरे के साथ चैट करते समय भी उपयोग में लाते हैं ।  आज हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि ओके का फुल फॉर्म क्या है इस शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई इसके अलावा हम आपको इस आर्टिकल में यह भी बताएंगे कि ओके शब्द को कब से प्रयोग में लाया गया है । 

ok.full.form

Ok Ka Full Form 

Ok का फुल फॉर्म होता है 'All Correct' . वैसे तुझे शब्द अंग्रेजी भाषा का ही है लेकिन अंग्रेजी देशों के साथ साथ दें अन्य दूसरे देशों में भी सबसे ज्यादा बोला जाता है बीबीसी की एक सर्वे के मुताबिक ओके शब्द दुनिया में सबसे ज्यादा बोले जाने वाला दूसरे नंबर का शब्द है पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा हेलो शब्द बोला जाता है हेलो के बाद आने वाला ओके शब्द है जो हर एक भाषा में बोला जाता है।

ओके का पूरा नाम क्या है ?

बहुत से लोगों को लगता होगा कि असल में ओके शब्द का कोई फुलफॉर्म ही नहीं होता जहां पर हम आपको बता देंगे ओके शब्द का फुल फॉर्म होता है बल्कि इसका एक फुल फॉर्म नहीं इसके बहुत सारे फुल फॉर्म होते हैं ।  सबसे पहले तो ओके का फुल फॉर्म 'All Correct' होता है । लेकिन जहां पर आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि जब ओके का फुल फॉर्म ऑल करैक्टर होता है तो इसे  OK क्यों कहा जाता है AC क्यों नहीं कहा जाता असल में यहां पर हम आपको बता देना चाहते हैं कि ओके का उच्चारण गलत तरीके से हुआ है इस का फुल फॉर्म तो ऑल करेक्ट ही होता है लेकिन इसके उच्चारण के समय गलती से चलते इसकी शॉर्ट फॉर्म OK हो गई है । 

ओके शब्द का इतिहास

कहा जाता है कि ओके शब्द की उत्पत्ति 1839 में हुई है । OK शब्द को सबसे पहले अमेरिका में बोला गया था कहा जाता है कि 19वीं शताब्दी में एक अखबार ने मजाकिया तौर पर ओके को गलत तरीके से लिख दिया था जिसके बाद इसका नाम ओके पढ़ गया । उस अखबार ने इस शब्द को 'All Correct' लिखना था । लेकिन उनोह ने जानबूझ कर इसे 'Oll Korrect' लिख दिया । इसके बाद जो शब्द पूरे अमेरिका में इतना ज्यादा पर चलत हो गया कि इसे लोगों को ओके के रूप में बोलने लगे आप जैसा हो तो पूरी दुनिया में बोला जाता है अब इसको OK से भी  शॉट कर K कर दिया गया है । 

Ok Ka Full Form Hindi Me

जैसा कि हमने आर्टिकल में पहले भी बताया है कि ओके शब्द के बहुत सारे फुल फॉर्म है जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं हमें उम्मीद है कि हमारे आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको ओके शब्द के बारे में पूरा ज्ञान हो गया होगा । 


  • All Clear

  • Objection Killed

  • Okay

  • All Correct

  • Objection Knonked

Conclusion

तो दोस्तों आपने हमारे हाथ की आर्टिकल में सीखा कि ओके शब्द का फुल फॉर्म क्या है इसके अलावा वह के शब्द की उत्पत्ति कब हुई थी हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी आगे से ऐसे ही जानकारी पाने के लिए कृपया हमारे साथ जुड़े रहे और आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद । 
Google Ka Full Form