FAUG Ka Full Form | FAUG Game का फुल फॉर्म क्या है ?
FAUG Full Form In Hindi : दोस्तो जैसा कि आप सब जानते हैं भारत और चीन के बीच काफी समय से तनाव चल रहा है जिस का खामियाजा चीनी कंपनियों को भुगतना पड़ रहा है । भारत सरकार एक के बाद एक चीनी कम्पनियों पर बैन लगा रही है । हालहि में भारत सरकार ने दुनिया की सब से ज्यादा पसंद की जाने वाली Game Pub-G को भारत मे बैन कर दिया है । जिस के बाद PUBG को प्यार करने वाले लोग काफी नाराज हैं । उन की इसी नाराज़गी को देखते हुए एक भारतीय कम्पनी ने PUBG का Alternative निकाला है जिस का नाम उनोह ने FAU-G दिया है । आज हमारे इस लेख में हम आप को FAUG Game से जुड़ी बहुत सारी जानकारी देंगे ।
FAUG Game Ka Full Form
दोस्तो FAUG भी PUBG की तरह ही एक Battle Royal Game है । यह एक देसी कम्पनी के दुवारा डेवोल्प किया गया गेम है । FAUG का Full Form ' Fearless And United Guards ' है । FAUG गेम का प्रमोशन बहुत ज़ोर शोर से हो रहा है जिस में हमे Bollywood के सुपर स्टार Akshay Kumar FAUG की प्रमोशन करते दिखाई दे रहे हैं ।
FAUG Game Full Form In Hindi
अगर हम FAUG का फुल फॉर्म हिंदी भाषा मे जानने की कोशिश करें तो Hindi में FAUG का फुल फॉर्म होता है ' निडर और यूनाइटेड गार्ड्स ' । जैसा कि हम ने पहले भी बताया है कि यह एक Battle Royal गेम है । इस गेम में PUBG की तरह ही सब कुछ देखने को मिलेगा ।
FAUG Game का इतिहास
भारत मे PUBG गेम पहली बार ऐसी Battle Royal गेम बन कर साहमने आई जिस ने भारत मे करोड़ो का कारोबार किया । वैसे तो PUBG एक South Korian कंपनी Bluehole ने बनाई थी लेकिन इसे । मोबाइल के लिए एक चीनी कंपनी Tencent ने बनाया था । भारत मे जब चीनी एप्प्स और गेम्स को बैन किया गया तो इस कि भेंट PUBG भी चढ़ गई । PUBG के बैन होते ही लोगो सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी थी जिसके बाद बहुत सारी भारतीय कंपनियां PUBG का Alternative लाने की कोशिश कर रही थी । वही एक भारतीय कंपनी ने इस गेम को पूरी तरह से डेवलप करने से पहले ही इसके प्रमोशन करना शुरू कर दी। कुछ लोगों के यह भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि साल 2020 के अंत तक यह गेम रिलीज हो जाएगी ।
FAUG गेम किस कंपनी ने बनाई है
भारत में रिलीज होने वाला पहला बैटलग्राउंड गेम FAUG जिसको के भारतीय गेम बनाने वाली कम्पनी ' N Core Gaming ' ने बनाया है । जैसा कि हमने बताया है कि इस गेम को बनाने वाले सभी Devolper भारतीय हैं । इस तरह से यह Game पूरी तरह से भारतीय Game होने वाला है ।
FAUG गेम को कैसे खेलते हैं
यह गेम पब्जी गेम की तरह एक बैटलग्राउंड गेम है इस गेम में भी सभी गेम प्लेयर को एक आयरलैंड पर उतारा जाता है जहां पर उन्हें नीचे आते हैं सबसे पहले हथियार ढूंढने होते हैं हथियार ढूंढने के बाद सभी प्लेयर्स एक दूसरे को ढूंढ ढूंढ कर मारते हैं इसी तरह से जो टीम आखर में जिंदा रह जाती है वह इस गेम की विजेता होती है । इसके अलावा कहा तो यह भी जा रहा है कि पब्जी गेम की तरह ही इस गेम में भी जैसे-जैसे Level बढ़ता जाता है वैसे वैसे Game को खेलने वाले लोगो को अलग अलग Guns और दूसरी चीज़ें भी मिलती हैं ।
FAU-G Game को Play Store से कैसे Download करें
जैसा कि हमने बताया है कि यह गेम अभी तक रिलीज नहीं हुई है यही कारण है कि बहुत सारे लोग इस गेम को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन वह डाउनलोड नहीं कर पा रहे । इस गेम को रिलीज करने से पहले ही कंपनी ने इस का प्रमोशन करना शुरू कर दिया है गेम कुछ समय तक रिलीज हो सकता है जब यह गेम रिलीज होगा तब प्ले स्टोर पर आप इसे आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे लेकिन अभी तक यह गेम रिलीज नहीं हुआ है तो यही कारण है कि इस गेम को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते ।
क्या FAUG Game PUBG को टक्कर दे पाएगा ?
PUBG एक कमाल का Game था । PUBG में काफी Update किए गए थे जिस के बाद PUBG Game इतना दिलचस्प बना था । वहीं दूसरी ओर FAUG Game अभी तक रिलीज नही हुआ है कहा तो जा रहा है कि यह Game PUBG को टक्कर देगा लेकिन PUBG को टक्कर देने अभी FAUG के लिए इतना आसान नही होगा । समय के साथ साथ FAUG Game में कुछ नए अपडेट आएंगे जिस के बाद हो सकता है यह Game PUBG को हरा भी दे ।
Read Also
FAUG Game Kab Release Hoga
अभी तक इस गेम को बनाने वाली कंपनी ने गेम के रिलीज होने की कोई भी डेट अनाउंस नहीं की है । बैटल रॉयल गेम को पसंद करने वाले लोगों ने इसका काफी बेसब्री से इंतजार करना शुरू भी कर दिया है । कहां जा रहा है कि साल 2020 के अंत तक यह गेम रिलीज हो जाएगा ।
Conclusion
दोस्तों हमारे आज की इस आर्टिकल में हमने जाना है कि FAUG Game Ka Full Form क्या है । इसके अलावा इस गेम से जुड़ी बहुत सारी बातें आपको हमारे इस आर्टिकल में जानवी को मिली है जिसे आपने पहले नहीं सुना होगा तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।