ZPD Ka Full Form in Hindi | ZPD का फुल फॉर्म क्या है ?
रविवार, 20 सितंबर 2020
ZPD Full Form : दोस्तों हम अपने जीवन में कुछ बातें अपने आप सीखते हैं जैसे कि जो बच्चा जिस फैमिली में पैदा होता है वह उसे फैमिली के आधारित बहुत सारी बातें सीखता है। अपने आप किसी भी चीज को सीखना मनोवैज्ञानिक भाषा में zone of proximal development (ZPD) कहलाता है । हो सकता है आपको हमारी बात अच्छी तरह से समझ में ना आए तो हम आपको नीचे पूरी डिटेल में ZPD के बारे मेंं बताने वाले हैं ।
ZPD Ka Full Form
ZPD का फुल फॉर्म है Zone Of Proximal Development है । अगर हम ZDP का हिंदी में मीनिंग देखे तो हिंदी में ZDP को " संभावित विकास के क्षेत्र " भी कहा जाता है ।
ZPD का क्या मतलब है?
इस संप्रत्यय के बारे में वाइगाट्सकी कहते हैं कि खुद से समस्या समाधान की क्षमता द्वारा होने वाले वास्तविक विकास के स्तर और किसी बड़े व्यक्ति के निर्देशन में होने वाले विकास के बीच का अंतर ही संभावित विकास के क्षेत्र को निर्धारित करता है।
ZPD का इतिहास
लिव सिमानोविच वाइगाट्सकी एक रूसी मनोवैज्ञानिक थे, जिन्होंने बच्चों और समाज के बुजुर्ग जानकार सदस्यों के बीच मिल-जुलकर होने वाले संवाद की भूमिका पर बल दिया। उनके अनुसार सभी बौद्धिक क्रियाएं पहले बाहरी दुनिया में घटित होती हैं। बड़ों के साथ बातचीत के इन अवसरों द्वारा बच्चे अपने समुदाय की संस्कृति (सोचने और व्यवहार करने के तरीके) को सीखते हैं।
ZPD Full Forms List
Short Form | Full Form | Category |
---|---|---|
ZDF | Zambian Defence Force | Governmental » Military |
ZDP | Zone Of Proximemtly Devolpment | Regional » Countries |
Conclusion
दोस्तों यह थी हमारे द्वारा दी गई ZPD के बारे में थोड़ी जानकारी । हमे उम्मीद है आप को हमारे दुवारे दी गई जानकारी अछि लगी होगी । अपना कीमती समय देने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद ।