-->
PCR Police Ka Full Form In Hindi | पी सी आर पुलिस का फुल फॉर्म क्या है ?

PCR Police Ka Full Form In Hindi | पी सी आर पुलिस का फुल फॉर्म क्या है ?

PCR का फुल फॉर्म : दोस्तों भारत में बहुत सारे ऐसे डिपार्टमेंट है जिनमें अलग-अलग भाग हैं। ऐसा ही हमारे देश का पुलिस डिपार्टमेंट है जिसमें आगे जाकर अलग-अलग भागों में बांटा जाता है जैसे सी आई डी, विजिलेंस, पी सी आर । कई बड़े-बड़े शहरों में सड़कों पर आम्ही पुलिस की गाड़ियां घूमती नजर आती है जिनके ऊपर लिखा होता है PCR. इसको देख कर आपके मन में बहुत बार यह सवाल आया होगा की आकृति सी आर का पूरा नाम क्या है आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में PCR Ka Full Form बताने वाले हैं ।
pcr.full.form
PCR Full Form

PCR Ka Full Form

 दोस्तों PCR का फुल फॉर्म होता है 'Police Custedy Remand' जब भी कोई मुजरिम किसी क्राइम को करता है तो उस क्राइम को पकड़ने के बाद वह पुलिस के पास आ जाता है जिसे पॉलिसी कस्टडी रिमांड कहते हैं । बड़े-बड़े शहरों में पुलिस की सड़कों पर पीजा आपको पीसीआर की गाड़ियां शर्ट के ऊपर घूमती नजर आएंगी उनका मतलब यही होता है कि अगर कोई मुजरिम क्राइम करता है तो उसे तुरंत कस्टडी में ले लो ।

PCR Full Form Police Department

पुलिस डिपार्टमेंट में पीसीआर का पूरा नाम पुलिस कस्टडी रिमांड ही नहीं होता इसके अलावा पीसीआर का और भी फुल फॉर्म होता है। PCR का फुल फॉर्म 'Police Control Room' भी होता है । जैसे कि हम सब जानते ही हैं कि पुलिस को अपने शहर जा अपने थाने में लगते एरिया को संभालने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाना पड़ता है जिसका पूरा नाम पुलिस कंट्रोल रूम होता है इसे हम शॉर्ट में पीसीआर भी बोलते हैं जहां से ही पुलिस पूरे एरिया में क्रिमिनल को पकड़ने के लिए अपना मिशन ऑपरेट करती है ।

PCR का क्या काम होता है ?

पीसीआर एक कंट्रोल रूम होता है जहां पर 24 घंटे एक अधिकारी ड्यूटी पर रहता है इसके अलावा अलग-अलग जगह पर पुलिस ने अपना एक फोन नंबर दिया होता है अगर कोई किसी एरिया में गैर कानूनी काम या कानून की उलनग्न होता है तो कोई भी व्यक्ति उस फोन पर कॉल करके पुलिस को बता सकता है इसीलिए उसी फोन कॉल को रिसीव करने के लिए 24 घंटे एक अधिकारी वहां पर रहता है किसी भी ऐसे फोन को रिसीव करने के बाद वह अधिकारी उस एरिया की साथ लगने वाले थाने या पुलिस चौकी को इंफॉर्मेशन देता है यही पीसीआर का काम होता है ।

PCR में कितने अधिकारी काम करते हैं ?

PCR मैं एक वक्त पर दो जा तीन अधिकारी ही काम करते हैं उनका काम सिर्फ एक रूम में बैठकर आने वाले सभी फोनों को सुनना होता है।

Conclusion

आज के हमारे आर्टिकल में हमने सीखा है कि पुलिस डिपार्टमेंट में पीसीआर का क्या मतलब होता है इसके अलावा पीसीआर क्या क्या काम करता है हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ।