-->
SSB Ka Full Form.Kya Hai ? एस एस बी का पूरा नाम क्या है ?

SSB Ka Full Form.Kya Hai ? एस एस बी का पूरा नाम क्या है ?

SSB का फुल फॉर्म : दोस्तो SSB एक भारतीय डिपार्टमेंट है जहां पर बहुत सारे लोगों को भर्ती किया जाता है आज हम हमारे इस लेख में आपको एसएससी के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसमें हम आपको बताएंगे कि एस एस बी का पूरा नाम क्या है के अलावा अगर आप इस डिपार्टमेंट में भर्ती होना चाहते हैं तो उसके लिए क्या क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए इसी के साथ हम आपको एफबी से जुड़ी और भी बहुत सारी जानकारी हमारे इस लेख में मुहैया करवाने वाले हैं कृपया हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें ।
ssb ka full form

SSB Ka Full Form

दोस्तों एसएसबी का फुल फॉर्म ' Sastar Seema Bal ' है । अगर हम हिंदी में SSB का फुल फॉर्म जाने तो हिंदी में इस का फुल फॉर्म 'शास्त्र सीमा बल' है । यह एक सेंटर सरकार का ही डिपार्टमेंट है जिसमें बहुत सारे युवाओं को भर्ती करने के बाद सीमाओं पर देश की सुरक्षा के लिए भेजा जाता है ।

SSB का इतिहास

साल 1962 की जंग के बाद 20 दिसंबर 1963 को सशस्त्र सीमा बल की स्थापना हुई थी । यह डिपार्टमेंट Special Services Bureau के अधीन आता है । इन सभी डिपार्टमेंट के ऊपर इंटेलिजेंस ब्यूरो का कंट्रोल रहता है । 

FAQ Section

अब हम आपको SSB से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देंगे जिनको इंटरनेट पर लोग सबसे ज्यादा सर्च करते हैं हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आएगी। 

SSB का Motto क्या है ?

SSB का मोटो Service, Secourty And Brotherhood है । इसमें यह लोग सर्विस के अलावा देश की सिक्योरिटी और देश में अमन कानून की स्थिति को बनाए रखने के लिए दिन रात काम करते हैं । 

SSB का हेडक्वार्टर कहाँ है ?


SSB का हेडक्वार्टर New delhi में है । 

SSB में सेलरी कितनी मिलती है ?

इस विभाग में अलग अलग पदों के लिए अलग अलग सैलेरी मिलती है जिन के बारे में हम ने नीचे बताया है । 


RankGrade Pay Basic PayCash In Hand (Rupees)
D G  NillRs. 80,0001,20,000
 A DG 10,000/- Rs. 43000 1,10,000 
 D IG Rs. 8900 Rs. 40200 1,05,000 
 Commandant Rs. 8700 Rs. 3740090,000 
 Second-in-Command Rs. 7600 Rs. 2190080,000 
 Deputy Commandant Rs. 6600 Rs. 1875070,000 – 75,000 
Assistant Commandant Rs. 5400 Rs. 1560060,000 – 70,000 
 Subedar Major Rs. 4800 Rs. 1335050,000 – 60,000 
 Inspector Rs. 4600 Rs. 1254045,000 – 50,000 
Sub-Inspector Rs. 4200 Rs. 930040,000 – 45,000
 Asstt Sub Inspector Rs. 2800 Rs. 856035,000 – 40,000 
 Head Constable Rs. 2400 Rs. 751025,000 – 30,000 
 Constable Rs. 2000 Rs. 646020,000 – 25,000 


SSB में कैसे भर्ती हो सकते हैं ?

यह डिपार्टमेंट में अगर आप भर्ती होना चाहते हैं तो इस के UPSC हर साल इस के लिए पोस्ट्स निकलता है । जिस के बाद जो लोग इन की शर्तों को पूरा करते हैं उन की भर्ती किया जाता है ।

Conclusion

दोस्तो यह थी हमारे दुवारा दी गई जानकारी हमे उम्मीद है हमारे दुवारा दी गई जानकारी आप को पसंद आई होगी अपना कीमती समय देने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद ।