-->
SSC Ka Full Form Kya Hai | SSC का मीनिंग क्या है ?

SSC Ka Full Form Kya Hai | SSC का मीनिंग क्या है ?

एस एस सी का फुल फॉर्म : दोस्तों भारत में हर साल हजारों की परीक्षाएं होती हैं जिनमें से एसएससी की परीक्षा भी एक है । असल में एसएससी 1 बोर्ड का नाम है जो हर साल भारत में आने वाले अलग-अलग सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा कराता है । आज हमारे यहां इस लेख में आपको एसएससी की फुल फॉर्म के बारे में बताएंगे इसके अलावा हम आपको एसएससी सीजीएल और एसएससी सीएचएसएल के बारे में भी जानकारी देंगे ।
ssc.full.form
SSC ka Full form

दोस्तो SSC का फुल फॉर्म ' Staf Slection Commission ' है । यह एक ऐसा कमीशन है जो सरकारी नौकरियों के अलग-अलग भर्ती के लिए देश में नौजवानों से परीक्षा लेता है जो नौजवान इस परीक्षा को पास करते हैं वह अलग-अलग सरकारी विभागों में भर्ती किए जाते हैं ।

SSC Full Form In Hindi

अगर हम एसएससी की हिंदी में फुल फॉर्म देखें दो एसएससी की हिंदी में फुल फॉर्म होती है 'स्टाफ सलेक्शन कमिशन' । इसके अलावा हिंदी मेंं एसएससी का एक और मीनिंग भीी बनता ।  SSC को हििंदी में ' कर्मचारी चयन आयोग '  भी कहा  जाता हैै ।

SSC का इतिहास

SSC की स्थापना 4 सितंबर 1975 को हुई थी यह एक ऐसा विभाग है जो देश में अलग-अलग सरकारी नौकरियों के लिए युवाओं को भर्ती करता है । यह विभाग देश में ग्रेड बी और सी के लिए अलग-अलग नौकरियों के लिए नौजवानों को भर्ती होने का अवसर देता है । SSC का हेडक्वार्टर New Delhi में है

SSC में आने वाले Exam

एसएससी में बहुत सारे एग्जाम आ जाते हैं देश में ग्रेड बी और सी की सभी पोस्टों के लिए एसएससी एग्जाम लेता है हमने नीचे एक लिस्ट दी हुई है जिसमें हम ने बताया है कि एसएससी कौन-कौन से एग्जाम किन-किन पोस्टों के लिए लेता है ।


  1. SSC कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL) 
  2. SSC कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (CHSL) 
  3. जूनियर इंजीनियर
  4. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर
  5. SSC मल्टीटास्किंग
  6. सेंट्रल पुलिस ऑर्गनाइजेशन
  7. स्टेनोग्राफर

SSC CGL क्या है ?


एसएससी सीजीएल एक ग्रेजुएशन लेवल का एग्जाम होता है अगर कोई व्यक्ति इसे पास कर देता है तो वह देश में अलग-अलग ग्रेड बी की सभी पोस्टों के लिए  भर्ती किया जा सकता है । देश में हर साल एसएससी सीजीएल का एग्जाम होता है जिसके लिए हजारों नौजवान यह एग्जाम देते हैं ।

SSC CGL के Exam का स्लेबस

समन्वित क्रमिक परीक्षा के लिए परीक्षा की योजना परीक्षा की योजना नीचे दिए गए अनुसार तीन स्तरों में आयोजित की जाएगी:

 प्रथम श्रेणी - लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पी प्रकार)

 2nd टियर - मुख्य लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पी प्रकार)

 3आरडी टियर - व्यक्तित्व परीक्षण / साक्षात्कार या कौशल परीक्षा, जहां लागू हो।

SSC CGL में कौन से पद आते हैं ?


  1. सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी

 2. इंस्पेक्टर परीक्षक (CBEC)

 3. आयकर निरीक्षक (CBDT)

 4. सहायक (MEA)

 5. केंद्रीय उत्पाद शुल्क निरीक्षक (CBEC)

 6. निवारक अधिकारी निरीक्षक (CBEC)

 7. सहायक प्रवर्तन अधिकारी (AEO)

 8. सहायक (CVC)

 9. सहायक (AFHQ)

 10. सहायक (रेल मंत्रालय)

 11. सहायक (इंटेलिजेंस ब्यूरो)

 12. सहायक अनुभाग अधिकारी (सीएसएस)

 13. सब इंस्पेक्टर (CBI)

 14. सहायक (अन्य मंत्रालय)

 15. संभागीय लेखाकार (CAG)

 16. इंस्पेक्टर (नारकोटिक्स)

 17. सहायक (अन्य मंत्रालय)

 18. सब इंस्पेक्टर (एनआईए)

 19. सांख्यिकीय अन्वेषक

 20. निरीक्षक (पद का पद)

 21. उप-निरीक्षक (नारकोटिक्स के केंद्रीय ब्यूरो)

 22. ऑडिटर C & AG

 23. ऑडिटर सीजीडीए

 24. लेखा परीक्षक सीजीए

 25. कर सहायक सीबीईसी

 26. कर सहायक सीबीडीटी

SSB Ka Full Form

SSC CHSL क्या है ?

यह एक 12वीं लेवल का एग्जाम होता है जय ग्रेड सी की पोस्टों के लिए लिया जाता है इस एग्जाम को भी एसएससी ही लेता है जो 12वीं लेवल के एग्जाम को लेता है उस एग्जाम का नाम SSC CHSL है । CHSL का मतलब होता है ' Combide Higher Secondery Level '.
ssc.chsl

SSC CHSL का स्लेबस क्या है ?

स्तर 1 - कंप्यूटर आधारित परीक्षा

स्तर 2 - वर्णनात्मक कागज

स्तर 3 - टाइपिंग टेस्ट / स्किल टेस्ट

SSC CHSL में कौन से पद आते हैं ?


1. Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA)
2. Data Entry Operator (DEO)
3. Lower Division Clerk (LDC)
4. Court Clerk (CC)

SSC की तैयारी कैसे करें ?

अगर आप भी एसएससी का एग्जाम पास करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा सबसे बड़ी बात यह है कि अगर आप एसएससी के एग्जाम को पास करते हैं आप तभी आगे बढ़ सकते हैं जिसके बाद आप अगले स्तर 2 मैं चले जाएंगे वहां पर भी आपको सबसे अच्छा परफॉर्मेंस देना पड़ता है तभी जाकर आप एसएससी के एग्जाम को पास कर सकते हैं । एसएससी के एग्जाम को पास करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जो हमने नीचे बताई हुई है ।

स्लेबस

 सबसे पहले आपको एसएससी के एग्जाम के कुछ क्वेश्चन पेपर लेने हैं जो पिछले कुछ सालों में आए हैं वहां से आप ने यह देखना है कि असल में एसएससी पेपर कहां से पाता है उसे हिसाब से आपको अपना सिलेबस तैयार करना है ।

टाइम टेबल

दूसरी बात का आपने यह ध्यान रखना है कि आप अगर एसएससी की तैयारी करते हैं तो उसके लिए आपको एक अलग से अपना टाइम टेबल बनाना होगा और उस टाइम टेबल को हर रोज फॉलो करना है । इस टाइम टेबल में आप अपने एग्जाम के हिसाब से पढ़ाई के लिए कम से कम 5 घंटे जरूर दें । 

दोस्तों के साथ पढ़ाई करें

अगर आप एसएससी की तैयारी करते हैं और आपके कुछ दोस्त भी उसी एग्जाम की तैयारी करती है तो यह सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है । आप सभी दोस्त मिलकर एग्जाम की तैयारी करें अगर कोई बात किसी एक को समझ में नहीं आती तो दूसरा उस बात को अच्छी तरह से समझ आए इसके साथ ही अगर कोई पढ़ाई में मुश्किल आती है तो एक दूसरे के साथ सांझा जरूर करें । 

यूट्यूब वीडियो

जैसे कि आज इंटरनेट का जमाना है और आपने अपने फायदे के लिए इंटरनेट का भी इस्तेमाल करना है अगर आपको किसी बात की समझ नहीं आती तो आप उस टॉपिक से मिलती-जुलती कोई वीडियो यूट्यूब से ले सकते हैं वहां से आपको उस टॉपिक को समझने में आसानी होगी। 

सेहत का ध्यान 

दोस्तों जैसे कि एक कहावत है कि एक तंदुरुस्त शरीर में ही एक तंदुरुस्त दिमाग होता है इसीलिए अगर आप एसएससी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपने अपनी सेहत का भी ध्यान रखना है क्योंकि अगर आप सेहतमंद रहेंगे तब ही आपका दिमाग सेहतमंद रहेगा और आप अपनी पढ़ाई अच्छे तरीके से कर पाएंगे । 

खुद के नोटिस बनाए

अगर आप सामान्य ज्ञान या इतिहास वगैरा के बारे में तैयारी कर रही है तू आप ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें कि अपनी नोटिस खुद बनाएं । उससे आपको फायदा यह होगा कि आप जैसे भी क्वेश्चन को अपनी लिखित में लिखेंगे तो उसे दोबारा से याद करना आपके लिए आसान हो जाएगा । 

आज हम ने क्या सीखा

दोस्तों आज के हमारे इस लेख में हमने सीखा है कि SSC क्या है SSC CGL क्या है इस के इलावा SSC CHSL क्या है । हम इन सब की तैयारी कैसे कर सकते हैं । इसके अलावा हमने सीखा है कि एसएससी का फुल फॉर्म क्या है । 
हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अपना कीमती समय देने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद इसके अलावा अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिख सकते हैं ।